जगमेल सिंह हत्याकांडः अकाली दल का वफद DC और SSP को मिला, की जांच की मांग

Edited By Vaneet,Updated: 18 Nov, 2019 03:59 PM

changaliwala scandal dc and ssp got akali dal loyalty

गांव चंगालीवाला के दलित नौजवान जगमेल सिंह की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा दिलाने...

संगरूर(बेदी): गांव चंगालीवाला के दलित नौजवान जगमेल सिंह की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा दिलाने और परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए आज शिरोमणि अकाली दल का वफद पूर्व वित्त मंत्री और लहरागागा से विधायक परमिन्दर सिंह ढींडसा, जिला प्रधान इकबाल सिंह और पूर्व सांसदीय सचिव बाबू प्रकाश चंद गर्ग और पूर्व सांसदीय सचिव संत बलवीर सिंह के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी और एस.एस.पी. संगरूर डा. सन्दीप गर्ग को मिला और मांग पत्र सौंपा। 

sangrur  youth  jagmail singh  murder  parminder singh dhindsa

प्रैस को जानकारी देते नेताओं ने बताया कि चंगालीवाला में जगमेल सिंह के साथ घटी घटना के बाद पंजाब में कानूनी व्यवस्था की डांवा डोल स्थिति का साफ पता लगता है। उन्होंने कहा कि इस घटना के साथ लोगों अंदर शोक और रोष फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के ध्यान में होने के बाद भी इतना बड़ा हादसा बहुत मन्दभागा है यदि पुलिस ने समय पर रहते मौका संभाला होता तो शायद यह हादसा न घटता। उन्होंने कहा कि इस मामले में डॉक्टरों की तरफ से बहुत लापरवाही इस्तेमाल की गई। जगमेल की गंभीर हालत को देखते हुए भी डॉक्टरों ने कोई ठोस उपराले नहीं किए जो समय सिर होने चाहिए थे। नेताओं ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल की तरफ से मांग की जाती है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित के परिवार को तुरंत उपयुक्त मुआवजा दिया जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!