Edited By Sunita sarangal,Updated: 01 Jan, 2021 03:50 PM

पंजाब में सैंट्रल जेलों से मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी बठिंडा सैंट्रल जेल में चैकिंग के दौरान.......
बठिंडा: पंजाब में सैंट्रल जेलों से मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी बठिंडा सैंट्रल जेल में चैकिंग के दौरान 11 कैदियों से छोटे मोबाइल बरामद किए गए। हैरानी की बात यह है कि इतनी सख्ती के बाद भी कैदियों के पास मोबाइल फोन कहां से आ जाते हैं। जेल प्रशासन के लिए यह सच में एक चिंता का विषय है। जेल के सहायक अधीक्षक का पत्र मिलने के बाद हवालातियों और कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए गए।
जानकारी के अनुसार जेल के सहायक अधीक्षक ने पुलिस को पत्र लिखा था कि जेल में मौजूद हरदीप सिंह निवासी गांव बाठ, अशोक कुमार निवासी नथाणा, मनिंदरपाल सिंह निवासी गांव धुन्निके जिला बठिंडा, गुरसेवक सिंह निवासी गांव कुतब्दीन वाला, रवि कुमार निवासी भूचो, जुगबिंदर सिंह निवासी बठिंडा, संदीप सिंह गांव लोपो, गुरविंदर सिंह निवासी संगरूर, सुखदेव सिंह निवासी बठिंडा, कैदी जसवीर सिंह और गोरा सिंह निवासी बठिंडा से चैकिंग के दौरान छोटे मोबाइल और सिम भी बरामद हुए हैं। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए गए हैं।