सचिन जैन हत्या मामले में व्यापारी वर्ग का फूटा गुस्सा, पुलिस-अस्पताल के खिलाफ की नारेबाजी

Edited By Tania pathak,Updated: 21 Jul, 2021 07:33 PM

business class angry in sachin jain murder case

सोढल मंदिर नजदीक लूट की नीयत से करियाना स्टोर मालिक सचिन जैन को गोली मारने के मामले में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब इस मामले में व्यापारी वर्ग मोर्चा खोल....

जालंधर: सोढल मंदिर नजदीक लूट की नीयत से करियाना स्टोर मालिक सचिन जैन को गोली मारने के मामले में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब इस मामले में व्यापारी वर्ग मोर्चा खोल कर बैठ गया है। आज भगत सिंह चौक में अलग-अलग एसोसिएशन जालंधर इलेक्टिकल ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन, जालंधर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन दिया। इस दौरान सरकार प्रबंधन व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इतना ही नहीं बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं पर लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए। 

आरोपियों की हुई पहचान, एक गिरफ्तार 
इस मामले में दीपक वासी आदमपुर को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही तीसरे आरोपी की भी पहचान हो गई है। मिली जानकरी के अनुसार साहिल अभी गिरफ्त  से बाहर है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों की पहचान करके सोडाल रोड स्थित करियाना स्टोर के मालिक सचिन जैन की हत्या के मामले का पता लगाया है। बीते दिन दो आरोपियों की पहचान शहीद बाबू लाभ सिंह नगर निवासी अर्शप्रीत सिंह उर्फ ​​वड्डा प्रीत और आदमपुर थाने के ग्राम हरिपुर निवासी दीपक के रूप में की गई थी। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच जारी है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!