Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Dec, 2022 04:23 PM

दुगरी इलाके में कुत्ते पर गोली चलाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ उसी इलाके के रहने वाले एक एडवोकेट ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत दी है।
लुधियाना (राज) : दुगरी इलाके में कुत्ते पर गोली चलाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ उसी इलाके के रहने वाले एक एडवोकेट ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत दी है। शिकायकर्ता नीरज चंदेल का कहना है कि आरोपी उनके इलाके में ही रहता है। उक्त आरोपी ने कुछ दिनों पहले इलाके में रहने वाले कुत्तों पर अपनी रिवाल्वर से गोलियां चला दी। हालांकि, इसमें किसी कुत्ते को गोली नहीं लगी। मगर इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो व्यक्ति ने कुत्तों पर गाड़ी तक चढ़ाने की कोशिश भी की। उसकी यह सारी हरकतें इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होने शिकायत दी है।