Edited By vasudha,Updated: 03 Jun, 2023 12:21 PM

बताया जा रहा है कि उक्त खेप ड्रोन के जरिए फैंकी गई थी।
अमृतसर( गांधी, नीरज): पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा। दरअसल, बीएसएफ और पंजाब पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान सीमावर्ती गांव राय में हैरोइन को बड़ी खेप बरामद हुई। बताया जा रहा है कि उक्त खेप ड्रोन के जरिए फैंकी गई थी।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 2.50 बजे, सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस की टीम ने अमृतसर के बाहरी इलाके में ड्रोन की हल्की भनभनाहट और खेप गिराने की आवाज़ सुनी। इस दौरान इलाके की तलाशी के दौरान जवानों ने अमृतसर के एक खेत से संदिग्ध नशीले पदार्थों के 5 पैकेट बरामद किए , साथ ही एक लोहे की अंगूठी भी बंधी मिली। बरामद खेप का कुल वजन लगभग - 5.5 किलोग्राम है, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27 करोड़ बताई जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि उम्मीद जताई जा रही है कि इसको रिसीव करने वाला तस्कर भी पकड़ा जाएगा, लेकिन ऑपरेशन जारी है।