Edited By Vatika,Updated: 06 Jan, 2023 02:42 PM

भारत-पाकिस्तान सरहद नजदीक घूमते हुए हिरासत में लिया है।
गुरदासपुर(जीत मठारू): उड़ीसा के एक भारतीय नागरिक को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सरहद नजदीक घूमते हुए हिरासत में लिया है।

पकड़ा गया भारतीय नागरिक मानसिक तौर पर परेशान लग रहा था और उसने काला कोर्ट और काली पैंट पहनी हुई थी। नागरिक से मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान सबैसटिन पुत्र सीयोन टोपनो के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 52 साल है जबकि वह उड़ीसा के गांव खड़देगा का रहने वाला है। तलाशी दौरान उससे बच्चों के खेलने वाले कुछ नोट और खिलौना पिस्तौल भी मिली है।