Edited By Kamini,Updated: 12 Nov, 2024 04:35 PM
स्कूलों आने-जाने वाले बच्चों को भी मुश्किलों से राहत मिल गई है। किसानों को आजकल धान की कटाई के बाद धान बाजारों में बेचने जाना होता है। गेहूं की खेती के लिए आने-जाने में भी काफी फायदा हुआ है
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रावी दरिया पर मकौड़ा पत्तन पर दूसरी तरफ रहने वालों दर्जन गांवों के लोगों बड़ी खुशी मिली है। मकौड़ा पत्तन की दूसरी तरफ रहने वाले लोगों को अब जाकर कहीं राहत की सांस मिली हैं। मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन गांवों के लोगों के आने-जाने के लिए रावी दरिया पर लगभग 680 फीट लंबा प्लाटून पुल बन कर तैयार हो गया है, जिससे रावी दरिया के उस पार रहने वाले लोगों को आने-जाने में बड़ा फायदा मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक जब बरसात के दिन आते हैं तो संबंधित विभाग द्वारा इस पुल को हटा दिया जाता है और दोबारा इस पुल का निर्माण किया जाता है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को इस पुल से लाभ मिलता है। इस अवसर पर बात करते हुए रावी दरिया के पार स्थित गांव धुर के पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह तरलोक सिंह आद ने कहा कि इस प्लाटून पुल के बनने से लोगों को लाभ हुआ है, क्योंकि स्कूलों आने-जाने वाले बच्चों को भी मुश्किलों से राहत मिल गई है। किसानों को आजकल धान की कटाई के बाद धान बाजारों में बेचने जाना होता है। गेहूं की खेती के लिए आने-जाने में भी काफी फायदा हुआ है। इस संबंध में जब संबंधित विभाग के नाविक नछत्तर से से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी लंबाई लगभग 680 फीट है। इस पलटून पोल से रावी दरिया के उस पार के 6 गांवों के लोगों को काफी फायदा मिल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here