Breaking: मोहिंदर भगत की मंत्री पद की शपथ के लिए प्रक्रिया शुरू, जल्द होगी नियुक्ति
Edited By Radhika Salwan,Updated: 14 Jul, 2024 04:25 PM

जालंधर वेस्ट से चुनाव जीतने वाले मोहिंदर भगत आने वाले कुछ दिनों में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
पंजाब डेस्क: जालंधर वेस्ट से चुनाव जीतने वाले मोहिंदर भगत आने वाले कुछ दिनों में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जिसके कारण तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
सूत्रों के अनुसार बता दें कि सरकार द्वारा इसके लिए गवर्नर हाउस से टाइम मांगा गया है। बता दें कि जैसे ही समय मिल जाएगा, शपथ दिला दी जा सकती है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार मंत्रीमंडल में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं कर रही है, सिर्फ मोहिंदर भगत को ही मंत्री बनाया जा रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गुरमीत मीत हेयर ने मंत्रीपद से इस्तीफा दिया था, इसके बाद फिलाहल उनकी स्थान पर कोई नया मंत्री नहीं बना है।