Edited By Kamini,Updated: 14 Jan, 2025 06:37 PM
शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है।
पंजाब डेस्क : शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। एक तरफ जहां खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है और अब तो उन्हें बोलने में समस्या आ रही है।
वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसानों एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार खनौरी बॉर्डर पर कल 111 किसान आमरण अनशन पर बैठेंगे। किसान कल दोपहर 2 बजे मरण व्रत यानी कि आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान किसान काले कुपड़े डालकर पुलिस के बैरिकेडिंग के पास शान्ति पूर्ण ढंग से बैठेंगे। किसान जत्थे का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा SKM (गैर-राजनैतिक) नेता करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here