Edited By Kamini,Updated: 18 Jul, 2024 05:31 PM
शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर सफाई देने के मामले पर बिक्रम मजीठिया का बयान सामने आया है।
अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर सफाई देने के मामले पर बिक्रम मजीठिया का बयान सामने आया है। बिक्रम मजीठिया ने कहा है कि हम सभी श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति समर्पित हैं। प्रत्येक सिख एक विनम्र सिख के रूप में गुरु के चरणों में गिरता है। उन्होने कहा कि मेरी अपने विरोधियों को सलाह है कि आप भी श्री अकाल तख्त साहिब पर हाजिर हों क्योंकि उस समय आप भी साथ ही थे। अब यद्यपि तुम अलग हो गए हो, तथापि तुमने वजीरों का भी आनन्द लिया है। तो कृपया आप भी आएं।
बब्बर खालसा के International मॉड्यूल का पर्दाफाश, हथियारों सहित एक गिरफ्तार
मजीठिया ने कहा कि अब जो लोग अलग-अलग सलाह दे रहे हैं, इससे यही साबित होता है कि उनकी श्री अकाल तख्त साहिब पर कितनी आस्था है। उन्होंने कहा कि वह श्री अकाल तख्त साहिब के बारे में कोई राजनीतिक बात नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी मानसिकता विरोधियों जैसी नहीं है। आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के बगावती गुट की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पांच सिंह साहिबान ने पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त में आरोपों संबंधी 15 दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। पांच सिंह साहिबान ने सोमवार को श्री अकाल तख्त में एकत्र होकर इस मामले पर विचार किया था। इसी तरह डेरा सिरसा के प्रमुख को माफी देने के फैसले को सही ठहराने संबंधी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिए गए 90 लाख के इश्तियारों बारे स्पष्टीकरण मांगा गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here