Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jul, 2024 07:05 PM

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की स्टेट मिड-डे मील सोसाइटी की तरफ से मिड-डे मील के मेन्यू में बदलाव किया गया है।
जालंधर : जालंधर वैस्ट उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने पैर मजबूत करने शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत आज शहर के तीन नेताओं पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश टांगरी, वरिष्ठ पार्षद राजकुमार राजू और जगदीप राम समराए को पार्टी में शामिल किया गया। इस दौरान सी.एम. भगवंत मान, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा व कुलदीप सिंह धालीवाल भी शामिल है। वहीं सी.एम. मान ने कहा कि उक्त नेताओं के पार्टी में आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी तथा पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
