Edited By Urmila,Updated: 11 Jun, 2022 03:19 PM

इन्फोर्समैंट डायरेक्टोरेट (ई.डी.) के डर के साए नीचे कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसियों का आने वाले समय में बहुत बुरा हाल...
भवानीगढ़ (कांसल): इन्फोर्समैंट डायरेक्टोरेट (ई.डी.) के डर के साए नीचे कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसियों का आने वाले समय में बहुत बुरा हाल होगा। इन विचारों का प्रगटावा आज संगरूर लोक सभा के उप चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दलवीर सिंह गोल्डी के चुनाव दफ्तर का उद्घाटन करने मौके पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने अपने संबोधन में किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से ई.डी का डर दिखा और बाजुएं मरोड़ कर कांग्रेस के नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने इस बार विधान सभा मतदान में आम आदमी पार्टी की किसी लोकप्रियता करके वोटें नहीं डालीं बल्कि राज्यों की जनता ने पंजाब की रिवायती पार्टियों को सबक सिखाने के लिए बदलाव की सोच के अंतर्गत यह फैसला किया है इसलिए उन्हें अपनी, गलतियों को मानते हुए इनको दूर करने के लिए आलोचना करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से मतदान से पहले राज्यों की जनता के साथ किए वायदों में से एक भी वायदा अभी तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से दूध, फल-फ़्रूट, अनाज और रोजाना घरेलू प्रयोग में आने वाली खाने-पीने की वस्तुओं के रेटों को कम करने की जगह शराब के रेटों को कम कर दिया गया। इस कारण राज्य अंदर नशों को पर्मोट करने के लिए हर तरफ से सरकार की निषिद्धता हो रही है। उन्होंने कहा कि न ही किसी महिला के खाते में अब तक 1 हजार रुपए आए हैं और न ही किसी भी वर्ग को बिजली की एक भी यूनिट माफ मिली है। उल्टा 'आप' सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से बिजली के घटाए रेटों में फिर विस्तार करके आम जनता पर और बोझ डाल दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here