पंजाब में दिन-दिहाड़े लूट, निहंग वेश में आए लुटेरों ने गन प्वाइंट पर उड़ाई लाखों की नकदी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jul, 2025 07:48 PM

big robbery in broad daylight in bathinda

शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र अमरीक सिंह रोड पर सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे निहंगों के भेष में आए लुटेरों ने हथियार के बल पर 20 लाख रुपए की बड़ी नकदी लूट ली।

बठिंडा  (विजय वर्मा) :  शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र अमरीक सिंह रोड पर सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे निहंगों के भेष में आए लुटेरों ने हथियार के बल पर 20 लाख रुपए की बड़ी नकदी लूट ली। मनी एक्सचेंज का काम करने वाले दो युवकों से हुई यह वारदात इतनी तेजी से अंजाम दी गई कि पूरा इलाका सनसनी से भर गया। लुटेरे स्कार्पियो गाड़ी में सवार थे और उन्होंने पूरी योजना के तहत एक्टिवा सवार युवकों को निशाना बनाया।

लुटेरों ने दो बार मारी टक्कर, फिर बंदूक की नोक पर छीना नकदी से भरा बैग
मिली जानकारी के अनुसार जुझार सिंह नगर निवासी कमलदीप सिंह अपने एक साथी के साथ अमरीक सिंह रोड स्थित एक प्लाईवुड दुकान से करीब 20 लाख रुपए की नकदी लेकर एक्टिवा पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह उड़ा सिनेमा के पास पहुंचा, पीछे से आ रही स्कार्पियो (जिसमें चार लोग सवार थे) ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मारी। पहली टक्कर में युवक बच गया, लेकिन दूसरी टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद स्कार्पियो से निहंग वेशधारी दो युवक बाहर निकले और बंदूक दिखाकर उससे पैसे वाला बैग और एक्टिवा की चाबी लेकर फरार हो गए। यह सारी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दे दी गई और लुटेरे स्कार्पियो में बैठकर भाग गए।

पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी नरिंदर सिंह, डीएसपी सिटी संदीप भाटी, थाना कोतवाली पुलिस, पीसीआर और सीआईए स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ताकि स्कार्पियो गाड़ी और आरोपियों की पहचान की जा सके। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। सभी एंट्री व एग्जिट प्वाइंट्स पर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि लुटेरे शहर से बाहर न निकल सकें। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही इस वारदात को ट्रेस कर लिया जाएगा।

लोगों में डर का माहौल, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से शहरवासियों में भय का माहौल है। आम लोग इस बात से चिंतित हैं कि जब शहर के बीचों-बीच इस तरह की वारदात हो सकती है तो कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़मी है। लोग पुलिस प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!