बड़ी राहत: शान-ए-पंजाब, शताब्दी सहित महत्वपूर्ण Trains का परिचालन शुरू, पढ़ें पूरी Detail

Edited By Vatika,Updated: 11 Oct, 2024 12:19 PM

big relief important trains including shan e punjab shatabdi started operating

रेलवे द्वारा जालंधर कैंट स्टेशन पर करवाए जा रहे मुरम्मत कार्यों के चलते विभिन्न ट्रेनें

जालंधर: रेलवे द्वारा जालंधर कैंट स्टेशन पर करवाए जा रहे मुरम्मत कार्यों के चलते विभिन्न ट्रेनें रद्द की गई जबकि शताब्दी जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को फगवाड़ा व लुधियाना से वापस भेजा जा रहा था।

पिछले माह 30 सितम्बर से ट्रेनें प्रभावित होने के चलते यात्रियों को लुधियाना व फगवाड़ा से कई ट्रेनें पकड़नी पड़ रही थी। इसी क्रम में कैंट स्टेशन से वैष्णो देवी की और जाने वाली ट्रेनें जालंधर सिटी स्टेशन से रवाना की जा रही थी, लेकिन अब उक्त ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह कैंट स्टेशन से होगा।ट्रैफिक ब्लॉक खत्म होने के चलते रेलवे द्वारा ट्रेनों का संचालन शुरू करवा दिया गया है, जिसके चलते यात्रियों को राहत मिलने लगेगी। परिचालन की शुरूआत में शान-ए-पंजाब 12497 दिल्ली से आते समय लगभग 20 मिनट लेट रही जबकि अमृतसर से वापसी में ऑन टाइम स्पॉट हुई।   कैंट स्टेशन पर मुरम्मत कार्यों के चलते 62 के करीब ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा था जिसमें मुख्य तौर पर लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था।

इसी क्रम में आज लुधियाना से आने वाली लोकल 04591 लगभग 1 घंटा देरी से पहुंची जबकि 04592 लगभग 40 मिनट देरी से आई। इसी तरह से अमृतसर शताब्दी 12031  करीब 20 मिनट जबकि 12032 ऑन टाइम रही। वैष्णो देवी जाने वाली वाले यात्रियों को सीधी ट्रेनें मिल पाएगी। इससे पहले विभाग द्वारा लुधियाना, फिल्लौर, नकोदर, लोहियां, कपूरथला के रास्ते से जालंधर सिटी स्टेशन से वैष्णो देवी की ट्रेनें चलाई जा रही थी। इनमें डा. अम्बेडकर नगर से वैष्णों देवी जाने वाली 12919, मुंबई से जाने वाली 12471, जामनगर वाली 12477, हापा वाली 12475, गांधी धाम 12473, 22318 जम्मूतवी, 09321, 12483, 19611, 04654, 04652 आदि ट्रेनें शामिल हैं। उक्त ट्रेनें अपने रूटीन समय के मुताबिक कैंट स्टेशन से मिल पाएगी। परिचालन के बीच विभिन्न ट्रेनें लेट पहुंची।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!