Edited By Vatika,Updated: 25 Mar, 2022 11:05 AM

गुरु ग्रंथ साहिब की बरगाड़ी में हुई बेअदबी मामले में बड़ी ख़बर सामने आई है।
फरीदकोट (जगतार): गुरु ग्रंथ साहिब की बरगाड़ी में हुई बेअदबी मामले में बड़ी ख़बर सामने आई है। बेअदबी मामले में जांच करने वाली विशेष जांच टीम की तरफ से डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बेअदबी संबंधित दर्ज एफ. आई. आर. नंबर 128 और विवादित पोस्टर लगाने के मामले संबंधित मुख्य दोषी के तौर पर नामज़द किया है।
डेरा प्रमुख को एस. आई. टी. गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप चोरी करने के मामले संबंधित दर्ज एफ. आई. आर. नंबर 63 में पहले ही नामज़द कर चुकी है। उधर फरीदकोट अदालत की तरफ से डेरा प्रमुख को 4 मई 2022 को सुबह करीब 10 बजे वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा पेश करने के आदेश दिए हैं।