Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Mar, 2024 09:42 PM
दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बड़ा एक्शन सामने आया है।
पंजाब डैस्क : दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बड़ा एक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ई.डी. ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आज शाम ई.डी. की टीम केजरीवाल के घर पहुंची तथा शराब घोटाले से जुड़े मामले में उनसे करीब 1 घंटे तक पूछताछ की। वहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केजरीवाल की लीगल टीम कल सुबह सुप्रीम कोर्ट में पूरे दस्तावेज के साथ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। लेकिन इस सबके बीच दिल्ली सी.एम. केजरीवाल की गिरफ्तारी को देश की राजनीति में बड़ा झटका माना जा रहा है।
जिक्रयोग्य है कि दिल्ली शराब घोटाले में इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को ई.डी. गिरफ्तार कर चुकी है तथा अब इस मामले में केजरीवाल को सम्मन भेजे जा रहे थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल ई.डी. के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद आज उनके गिरफ्तारी के वारंट जारी हुए हैं और ई.डी. ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।