Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Nov, 2024 05:18 PM
गांव सुध सिंह वाला में एक व्यक्ति द्वारा भूमि हथियाने के लिए अपने मौसेरे भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है। वीरपाल कौर निवासी हामद वाला हिठाड़ ने पुलिस को बयान दे बताया कि वह तीन बहनें हैं और उनका कोई भाई नहीं है।
फिरोजपुर : गांव सुध सिंह वाला में एक व्यक्ति द्वारा भूमि हथियाने के लिए अपने मौसेरे भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है। वीरपाल कौर निवासी हामद वाला हिठाड़ ने पुलिस को बयान दे बताया कि वह तीन बहनें हैं और उनका कोई भाई नहीं है। उनके पिता नंबरदार गुरदीप सिंह की गांव सुध सिंह वाला में 27 एकड़ भूमि है जिसकी देखभाल उसकी बड़ी बहन का बेटा हरप्रीत सिंह करता है। उसके पिता गुरदीप सिंह ने इसमें से 12 एकड़ भूमि हरप्रीत सिंह के नाम लगवा दी थी। 2013 में उनकी मौत होने के बाद हरप्रीत सिंह ही पूरी 27 एकड़ भूमि की देखभाल करता आ रहा है।
शिकायकर्ता ने बताया कि वह कई बार हरप्रीत सिंह को भूमि का वितरण करने के लिए कह चुकी है लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनता। 16 नवंबर को हरप्रीत ने उसके बेटे मनदीप सिंह को फोन पर उसके साथ बात की और भूमि के मामले का हल करने के लिए बुलाया। उसने बताया कि वह अपने बेटे मनदीप सिंह के साथ गाड़ी लेकर गांव सुध सिंह वाला पहुँची तो वहां हरप्रीत सिंह एवं उसके साथ बलदेव सिंह, अर्शदीप सिंह एवं दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे। उसका बेटा मनदीप सिंह जब गाड़ी से बाहर निकला तो हरप्रीत सिंह ने पिस्तौल से उस पर गोलियां चला दीं जिससे उसकी मौत हो गई। थाना मल्लांवाला के इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बयानों के आधार पर पांचों के खिलाफ बीएनएस और आमर्ज एक्ट का पर्चा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।