Edited By Kamini,Updated: 08 Sep, 2023 12:30 PM

रूपनगर में एक बड़ी वारदात होने की खबर आई है। यहां एक 48 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
रूपनगर : रूपनगर में एक बड़ी वारदात होने की खबर आई है। यहां एक 48 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान द्वारका दास निवासी आदर्श नगर रोपड़ के रूप में हुई है। मृतक रूपनगर बाजार में एक कपड़ा दुकान पर काम करता था। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की जांच जारी है।
मृतक के रिश्तेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक कल दुकान से काम करने के बाद घर नहीं पहुंचा और उसका शव गौशाला रोड पर सुनसान जगह पर सड़क के किनारे मिला। डी.एस.पी. तरलोचन सिंह और एस.एच.ओ. पवन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। डी.एस.पी. तिरलोचन सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान द्वारका दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ एक शव और एक तलवार भी मिली है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here