Edited By VANSH Sharma,Updated: 18 Oct, 2025 10:07 PM

पंजाब से इस समय की बड़ी खबर आ रही है।
पंजाब डेस्क: पंजाब से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। पंजाब सरकार के गृह विभाग ने रूपनगर रेंज के डीआईजी (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को निलंबित कर दिया है। सीबीआई (CBI) ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को 16 अक्तूबर 2025 को भ्रष्टाचार निरोधक कानून (PC Act, 1988) की धाराओं 7 और 7A के तहत गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद वे 48 घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रहे। नियमों के अनुसार, अगर कोई अधिकारी 48 घंटे से ज्यादा सरकारी हिरासत में रहता है, तो उसे अपने आप निलंबित माना जाता है। इसी नियम के तहत सरकार ने हरचरण सिंह भुल्लर को 16 अक्तूबर 2025 से निलंबित घोषित किया है। यह आदेश गृह विभाग के सचिव आलोक शेखर (आईएएस) ने जारी किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here