Edited By Vatika,Updated: 11 May, 2022 02:26 PM

करनाल में पकड़े गए 4 मुख्यारोपी गुरप्रीत सिंह के 2 साथी
फिरोजपुर( कुमार): करनाल में पकड़े गए 4 मुख्यारोपी गुरप्रीत सिंह के 2 साथी आकाशदीप ओर जशनप्रीत सिंह को फ़िरोज़पुर पुलिस ने स्कार्पियो समेत गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि तलवंडी भाई चौक में एक वर्ष पहले हैंड ग्रेनेड रखा था और इनके पाकिस्तान से संबंध है। वहीं पुलिस ने इनसे 2 (9mm ) पिस्टल और 78 जिंदा कारतूस और एक लैपटॉप बरामद किया गया। यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी. फिरोजपुर चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि पिछले साल 20 नवम्बर को तलवंडी भाई मेन हाईवे पर आकाशदीप ने एक ग्रनेड भी रखा था।