Edited By Urmila,Updated: 02 Dec, 2024 06:06 PM
सीआईए-2 फाजिल्का कैंप एट अबोहर की टीम ने राजस्थान से आ रहे एक ट्रक से 1,71,500 नशीली गोलियां और 14 किलोग्राम पोस्त बरामद की है।
फाजिल्का (लीलाधर): सीआईए-2 फाजिल्का कैंप एट अबोहर की टीम ने राजस्थान से आ रहे एक ट्रक से 1,71,500 नशीली गोलियां और 14 किलोग्राम पोस्त बरामद की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव आईपीएस, पंजाब चंडीगढ़ और फिरोजपुर रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के दिशा-निर्देशों तथा फाजिल्का के वरिष्ठ कप्तान पुलिस वरिंदर सिंह बराड़ पीपीएस की अगुवाई में फाजिल्का पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है।
इस अभियान के तहत उप कप्तान पुलिस (इंवेस्टिगेशन) फाजिल्का बलकार सिंह पीपीएस की निगरानी में इंस्पेक्टर सचिन, इंचार्ज सीआईए-2 फाजिल्का कैंप एट अबोहर की टीम ने गश्त के दौरान बस अड्डा कल्लर खेड़ा पर सूचना मिलने पर कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगी लाल बिश्नोई नामक व्यक्ति राजस्थान से ट्रक में नशीली गोलियां और पोस्त लाकर पंजाब में बेचता है।
सूचना पक्की होने पर अबोहर-गंगानगर रोड पर बस अड्डा गुमंजाल के पास नाकाबंदी की गई। राजस्थान से आ रहे ट्रक को रोका गया। मंगी लाल बिश्नोई ट्रक रोककर मौके से फरार हो गया। ट्रक में पशु चारे के साथ 1,71,500 नशीली गोलियां और 14 किलोग्राम पोस्त बरामद हुआ। दोषी के खिलाफ मामला नंबर 136, दिनांक 30-11-2024, धारा 15-22/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना खुईयां सरवर में दर्ज किया गया। मंगी लाल की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच की जाएगी। फाजिल्का पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है और नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस नशे के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here