Punjab Police का बड़ा Action, इस इलाके में चला पीला पंजा

Edited By Kamini,Updated: 21 May, 2025 01:32 PM

big action by punjab police

पंजाब में एक बार फिर अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

सुल्तानपुर लोधी (सोढ़ी) : पंजाब में एक बार फिर अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कपूरथला जिला प्रशासन द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए बड़े अभियान के दौरान आज सुबह सुल्तानपुर लोधी थाने के गांव तोती में नशा तस्कर सुरजीत सिंह उर्फ ​​तोता द्वारा पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।

PunjabKesari

एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि बीडीपीओ सुल्तानपुर लोधी गुरमीत सिंह द्वारा दिए गए आदेशों पर कार्रवाई करते हुए सिविल और पुलिस प्रशासन ने आज गांव तोती में सुरजीत सिंह उर्फ ​​तोता द्वारा 10 मरला पंचायती जमीन पर किए गए कब्जे पर जेसीबी मशीन चलाई। उन्होंने बताया कि सुरजीत सिंह उर्फ ​​तोता व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एनडीपीएस के 18 अलग-अलग मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल में बंद है। करनैल सिंह के बेटे सुरजीत सिंह उर्फ ​​तोता पर 2013 से अब तक विभिन्न थानों में एनडीपीएस के 7 मामले दर्ज हैं, जबकि उसकी पत्नी कुलवंत कौर उर्फ ​​बिल्लो पर भी नशा तस्करी से संबंधित 4 मामले दर्ज हैं।

PunjabKesari

एसएसपी तूरा ने बताया कि दम्पति के बेटे राहुल पर भी एनडीपीएस के 7 मामले दर्ज हैं और वह फरार है। उन्होंने बताया कि माननीय डीजीपी गौरव यादव के निर्देशानुसार पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘ड्रग्स पर वार’ मुहिम के तहत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कपूरथला शहर के गांव बूट और धक्का कालोनी में नशा तस्करों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त किया जा चुका है। एसएसपी तूरा और सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी गुरमीत सिंह सिद्धू ने बताया कि नशा तस्करों द्वारा काले धन से अर्जित की गई संपत्तियों की नीलामी में भी तेजी लाई गई है। जिले में पिछले कुछ महीनों में नशा तस्करों से 3.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जबकि अगले स्तर पर 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है।

PunjabKesari

एसएसपी ने यह भी बताया कि नशा तस्करों की सम्पत्तियों की नीलामी के लिए न्यायालयीन प्रक्रिया में पूर्ण पैरवी की जा रही है। इस अवसर पर बीडीपीओ सुल्तानपुर लोधी गुरमीत सिंह काहलो ने बताया कि सुरजीत सिंह ने करीब 10 मरले पंचायती जमीन पर नाजायज कब्जा किया हुआ था, जिसे खाली करवाने के लिए जरूरी प्रशासनिक कार्रवाई के तहत संबंधितों को नोटिस दिए गए थे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस अवसर पर डीएसपी सुल्तानपुर लोधी गुरमीत सिंह सिद्धू, इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह एसएचओ सुल्तानपुर लोधी और अन्य सिविल प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!