Edited By Vatika,Updated: 24 Jan, 2023 12:39 PM

इससे रास्ता ब्लॉक और जाम लग गया।
जालंधर: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रंजीत सिंह जीता मोड देर रात कार हादसे का शिकार हो गए। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार BMW कार सवार कबड्डी खिलाड़ी अपने गांव काला संघिया जा रहा था। जब वह मॉडल हाउस घास मंडी पहुंचा तो एक बाइक सवार गाड़ी के आगे आ गया जिसे बचाते हुए उसकी गाड़ी सड़क पर लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे रास्ता ब्लॉक हो गया और भारी जाम लग गया।
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के एयर बैग तक खुल गए और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चालक वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।