Edited By Urmila,Updated: 14 Jun, 2024 12:49 PM
डेहलों के इलाके में एक नाबालिगा युवती की स्नैपचेट पर युवक से दोस्ती हो गई। स्नैपचेट पर चैटिंग दौरान आरोपी युवक ने बातों में उलझाकर नाबालिगा की वीडियो कॉलिंग कर अश्लील वीडियो बना ली।
लुधियाना: डेहलों के इलाके में एक नाबालिगा युवती की स्नैपचेट पर युवक से दोस्ती हो गई। स्नैपचेट पर चैटिंग दौरान आरोपी युवक ने बातों में उलझाकर नाबालिगा की वीडियो कॉलिंग कर अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद उसे वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लग गया। जब पीड़िता ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने वीडियो वायरल की दी। इसके बाद पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद थाना डेहलों की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आलमगीर के रहने वाले जशनदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि गांव में उसकी मां का बुटीक है। उक्त आरोपी जशनदीप बुटीक पर आता था। जहां से उसके साथ मुलाकात हो गई। इसके बाद दोनों स्नैपचेट पर मैसेज के जरिए बातें करने लग गए थे। जशनदीप ने उसे बहला-फुसलाकर वीडियो कॉल की। उसने वीडियो कॉल पर उसके कपड़े भी उतरवा दिए। आरोपी ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग से युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद उसने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी उससे पैसे की मांग करने लग गया। लड़की ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे, जिसके चलते आरोपी ने उसका वीडियो वायरल कर दिया। जब वीडियो क्लिप उसके पास पहुंचा तो उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस के पास की। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here