Edited By Urmila,Updated: 29 Nov, 2024 05:12 PM
जालंधर में मिलाप चौक के पास दुकानों के लैंटर गिरने के बाद माहौल गरमा गया है। दुकान मालिक और दुकान किराएदारों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई है।
पंजाब डेस्क: जालंधर में मिलाप चौक के पास दुकानों के लैंटर गिरने के बाद माहौल गरमा गया है। दुकान मालिक और दुकान किराएदारों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई है। दुकानदार ने बताया कि एक सैकेंड ही हुआ था कि अपनी दुकान से बाहर निकले ही थे कि यह हादसा हो गया। दुकानदारों ने मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दुकानों की छत पर पुरानी बिल्डिंग तोड़ कर नई बिल्डिंग बनाई गई है। बिल्डिंग के नीचे कोई स्पोट नहीं थी जिसके चलते दुकानों का लेंटर गिरा है। दुकानदारों ने कहा कि मालिक ने हवा में बिल्डिंग खड़ी की है। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है। उन्होंने कहा कि सारे मामले की जांच की जाएगी। वहीं लोग कार्पोरेशन की लापरवाही की बात भी कर रहे हैं।
बता दें कि जालंधर के मिलाप चौक के पास नया बाजार में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कई दुकानों का लैंटर गिर गया। इस दौरान लोग इधर-उधर भागते हुए भी नजर आए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर कई वाहन मोटरसाइकिल व एक्टिवा क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है इस दौरान 6 दुकानों के लैंटर गिरे है। सबसे व्यस्त इलाके से दिला दहला देने वाला ये हादसा हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here