Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Jul, 2024 07:25 PM
पंजाब में नशे का कारोबार काफी चरम पर है तथा आए दिन नौजवान इसकी दलदल में धंसते चले जा रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला तरनतारन के अधीन आते इलाका पट्टी के गांव जोड़ा से सामने आया है, जहां पर एक 24 वर्षीय नौजवान की नशे के कारण मौत हो गई है, जिसके बाद परिवार...
तरनतारन : पंजाब में नशे का कारोबार काफी चरम पर है तथा आए दिन नौजवान इसकी दलदल में धंसते चले जा रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला तरनतारन के अधीन आते इलाका पट्टी के गांव जोड़ा से सामने आया है, जहां पर एक 24 वर्षीय नौजवान की नशे के कारण मौत हो गई है, जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक की नशे की ओवरडोज के चलते मौत हुई है, जिसके बाद परिवार ने नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में भारी बारिश और तूफान का Alert, यहां जानें अपने जिले का हाल...
गांव वालों का कहना है कि उनके यहां नशा खुलेआम बिक रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन उन पर नुकेल कसने में असफल साबित हो रही है। लोगों का कहना है कि इन नशे का कारोबार करने वाले सौदागरों पर तुरन्त नुकेल कसी जाए ताकि गांव का अन्य नौजवान इसकी चपेट में न आ सके और वे अपने बच्चों को सुरक्षित देख सकें। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं तथा आरोपियों पर जरूर शिकंजा कसा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Breaking : निहंग सिंह ने युवक को बेरहमी से उतारा मौ/त के घाट, हैरान कर देगी वजह