नवांशहर: लुधियाना, जालंधर के बाद अब नवांशहर में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। गांव पठलावा से सरपंच की बुज़ुर्ग माता का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है। इसी गांव से बलदेव सिंह की पहले कोरोना से मौत हुई थी। अब नवांशहर में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 19 हो गई है।

यहां यह भी बता दें कि अब तक पंजाब में 33 केस कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए हैं, जिनमें से 1 की मौत हो चुकी है। बता दें कि इनमें सबसे अधिक नवांशहर (ज़िला शहीद भगत सिंह नगर) के 19, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के 5, होशियारपुर के 3, जालंधर के 4, लुधियाना 1 और अमृतसर का 1 मामला सामने आया है। पंजाब में अब तक 488 संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट सामने आई है। इनमें से 228 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 229 की रिपोर्ट का इंतज़ार है। अस्पतालों में भर्ती पॉजिटिव मरीज़ों की हालत भी स्थिर है।
हरसिमरत का AIFPA को आश्वासन, लॉकडाऊन में काम करने की अनुमति दी जाएगी
NEXT STORY