अमृतसर एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर

Edited By Kalash,Updated: 01 Dec, 2024 12:02 PM

amritsar international airport

अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु राम दास जी एयरपोर्ट अमृतसर में एयरपोर्ट एडवाइजरी समिति की विशेष मीटिंग का आयोजन महानिदेशक एयरपोर्ट संदीप अग्रवाल द्वारा एयरपोर्ट परिसर में किया गया जिसमें डिप्टी कमिश्नर, अमृतसर साक्षी साहनी प्रदेश की तरफ से प्रशासक के तौर...

अमृतसर : अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु राम दास जी एयरपोर्ट अमृतसर में एयरपोर्ट एडवाइजरी समिति की विशेष मीटिंग का आयोजन महानिदेशक एयरपोर्ट संदीप अग्रवाल द्वारा एयरपोर्ट परिसर में किया गया जिसमें डिप्टी कमिश्नर, अमृतसर साक्षी साहनी प्रदेश की तरफ से प्रशासक के तौर पर उपस्थित हुए। जानकारी देते हुए एयरपोर्ट महानिदेशक संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष मीटिंग में एएआई मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, एयरलाइंस के प्रतिनिधियों, फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफ.आई.ए), इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आई.ए.टी.ए), फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफ.आई.सी.सी.आई), कॉन्फड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), बिजनेस एयरक्राफ्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन (बीएओए), और अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

इस मीटिंग में किए गए विश्लेषण के दौरान अमृतसर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रचालन सुरक्षा, यात्री सुविधाओं, हवाई अड्डे की सुविधाओं को उन्नत करने और विकास को बढ़ाने के लिए आने वाले अगले 5 वर्षों में किए जाने वाले प्रमुख कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया। मीटिंग में हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे और सेवाओं में लगातार सुधार करने, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में इसकी भूमिका को मजबूत करने के लिए सभी संबंधित विभागों की सामूहिक भूमिका पर ध्यान केंद्रित अथवा विश्लेषण किया गया।

एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने बताया कि अमृतसर एयरपोर्ट पर आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या पहले से काफी अधिक बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले साल इस हवाई अड्डे पर 31 लाख यात्रियों ने आवागमन किया था जबकि इस बार हमारा लक्ष्य 33 लाख के ऊपर है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को बेहतर सुविधा दे रहा है और यात्रियों को किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं हो रही। वर्णनयोग्य है कि अमृतसर में निरंतर बढ़ती हुई यात्रियों की संख्या के बाद यहां पर और भी कई एयरलाइंस उड़ाने शुरू कर रही है जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों को नई उड़ानों की सुविधा मिलेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!