Edited By Vatika,Updated: 27 Nov, 2024 12:57 PM
अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है।
लुधियाना: अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, लुधियाना में एक दुकान से खरीदी मिठाई खाने के बाद एक महिला बीमार पड़ गई। परिजनों का आरोप है कि मिठाई में फफूंद लगी थी, जिसे खाने के बाद महिला को उल्टी होने लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुस्साएं लोगों ने दुकान के बाहर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। दुकान के बाहर हंगामा कर रहे युवक ने बताया कि गत रात करीब 9 बजे उसने टिब्बा रोड स्थित सत् साहिब स्वीट्स से मिठाई का डिब्बा लिया था। उस मिठाई को खाने के बाद उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी होने लगी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि ये मिठाइयां काफी पुरानी बनी हुई थीं और इनमें फफूंद लगी हुई थी। जब उन्होंने दुकानदार से बात की तो वह उल्टा उन्हें ही अपमानित करने लगा, गुस्साए लोगों ने दुकान के बाहर हंगामा कर दिया।
लोगों ने सिविल सर्जन से दुकान सील करने की कार्रवाई की भी मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। वहीं मिठाई दुकानदार ने बताया कि उनके द्वारा सभी सामान ताजा बनाया जा रहा है। उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप पूरी तरह से गलत हैं।