प्रकाश पर्व पर एयर इंडिया ने शुरू की नई उड़ान

Edited By Vaneet,Updated: 05 Nov, 2019 07:17 PM

air india starts new flight on prakash festival

एयर इंडिया ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोह के मद्देनजर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर से लंदन के स्टैनस्टेड ...

अमृतसर: एयर इंडिया ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोह के मद्देनजर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर से लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट के लिए नई उड़ान शुरू की है। सप्ताह में तीन दिनों के लिए शुरू की गई सीधी उड़ान का विदेशों में रह रहे सिखों और पंजाबी समुदाय के लोगों ने स्वागत किया है। 

अमृतसर से यह उड़ान सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को लंदन के लिए रवाना होगी। प्रेस को जारी संयुक्त बयान में सेवा ट्रस्ट ब्रिटेन के चेयरमैन काउंसलर चरण कंवल सिंह सेखों और फ्लाई अमृतसर इनीशिएटिव (मुहिम) के ग्लोबल कन्वीनर और अमृतसर विकास मंच के ओवरसीज सचिव, अमेरिका निवासी समीप सिंह गुमटाला ने सरकार, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और एयर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी लोहानी का धन्यवाद किया है। 

उन्होंने कहा कि नई सीधी उड़ानें शुरू होने के साथ दोनों देशों के मध्य पर्यटन, व्यापार, आर्थिक वृद्धि को उत्साह मिलेगा और साथ ही यात्रियों के लिए समय और कीमत की बचत होगी। उन्होंने कहा कि लंदन से पंजाब के लिए जाने वाले यात्रियों, खासकर अमृतसर क्षेत्र के लिए खुशी की बात है जो कि 550वें प्रकाश पर्व समारोह का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर नौ सालों के बाद एक बार फिर से लंदन के साथ जुड़ जाएगा। 

एयर इंडिया की तरफ से सप्ताह में तीन दिन अमृतसर से सीधी बरमिंघम और तीन दिन दिल्ली के द्वारा बरमिंघम के लिए भी उड़ान चलाई जाती है। फ्लाई अमृतसर इनीशिएटिव के उत्तरी अमेरिका के कन्वीनर कनाडा निवासी अनंतदीप ढिल्लो ने कहा कि वह सरकार के आभारी हैं लेकिन उनकी मांग अभी भी अमृतसर को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के साथ जोडऩे की है जिससे पंजाबी दुनिया के सबसे बड़े माने जाने वाले एविएशन केंद्र हीथ्रो हवाई अड्डे से एयर इंडिया की यूरोप, अमेरिका, कनाडा की हिस्सेदार हवाई कंपनियां एयर कैनेडा, यनाइटेड आदि की उड़ानें और आसानी के साथ यूरोप, टोरांटो, वैनकूवर, न्यूयार्क आदि ले सकें।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!