Edited By Tania pathak,Updated: 08 May, 2021 04:22 PM

बेअदबी गोली कांड मामले पर पंजाब सरकार की तरफ से नई एस.आई.टी. बनाने के बाद पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा हमला बोला है।
चंडीगढ़: बेअदबी गोली कांड मामले पर पंजाब सरकार की तरफ से नई एस.आई.टी. बनाने के बाद पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा हमला बोला है। सोशल मीडिया पर बोलते हुए सिद्धू ने कहा है कि ‘अफ़सोस! गृह मंत्री की नाकाबलियत के कारण सरकार हाईकोर्ट के वह निर्देश मानने के लिए मजबूर है, जिसके विरोध में पंजाब के लोग हैं।
उन्होंने आगे ट्वीट किया कि- 'नई एस.आई.टी. (SIT) को 6 महीने और देने का मतलब सरकार के सबसे बड़े चुनावी वायदे को बदकिस्मती के साथ आने वाली मतदान की आचार सहिंता लागू होने तक और लटकाना है।’ सरकार के फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए सिद्धू ने कहा कि ‘इंसाफ़ में जानबूझ कर देरी लोकमत के साथ विश्वासघात है। 6 सालों के दौरान कई जांच कमीशन और SITs बनने के कारण सबूत कमज़ोर हो गए हैं और एक ही आरोप के बारे में बार -बार पड़ताल होने के कारण आरोपी अपना बचाव मज़बूत करने के लिए ओर समझदार हो गए हैं।