Edited By Kalash,Updated: 20 Jul, 2024 12:57 PM
ट्रैवल एजेंटों द्वारा लगातार भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।
पंजाब डेस्क : ट्रैवल एजेंटों द्वारा लगातार भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला जालंधर के गोराया से सामने आया है। यहां इटली भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट द्वारा 31 लाख से अधिक की ठगी की गई है।
इस मामले को लेकर पीड़ित ने गोराया पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। पीड़ित की बयानों के आधार पर पुलिस ने ट्रैवल एजेट सहित 7 के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवक ने आरोप लगाए हैं कि ट्रैवल एजेंट ने 31 लाख रुपए ले लिए पर न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापिस किए।
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामला काफी पुराना है इसके चलते आई.पी.सी. की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। केस में गुरदासपुर के गुरप्रीत सिंह, कपूरथला के जोगिंदरपाल, उसके बेटे संदीप, भुलत्थ के जशन, दसूहा के सोहन लाला और विदेश रहने वाले 2 युवकों को आरोपी नामजद किया है। इस मामले में पुलिस आरोपियों पर शिकंजा कंसने की तैयारी में है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here