Edited By Vatika,Updated: 10 May, 2022 10:36 AM

मंडी रोड़ा वाली से जलालाबाद आ रही मिनी बस पिंड मन्नेवाला के
जलालाबाद (सेतीया): मंडी रोड़ा वाली से जलालाबाद आ रही मिनी बस पिंड मन्नेवाला के पास पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत जबकि 75 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बस होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया। बस में करीब 80 यात्री सवार थे जबकि बस में 30 लोगों के बैठने की जगह है। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 75 विद्यार्थी थे, जो अलग-अलग गांवों से शहर पढ़ने के लिए आ रहे थे।

वहीं जब यह हादसा हुआ तो ड्राइवर और कंडक्टर बस से छलांग लगाकर भाग निकली। शौर सुनकर आस-पास के गांव के लोगों ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मौके पर विधायक जगदीप कुमार गोल्डी कंबोज भी पहुंचे हुए थे, जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।