Edited By Vatika,Updated: 29 Mar, 2023 09:01 AM

ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर और एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
खन्ना: खन्ना में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार समराला रोड पर सलौंदी गांव के नजदीक टिप्पर और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जगतार सिंह बिल्ला निवासी सलाना, हरिंदर यादव निवासी बिहार और सतनाम सिंह निवासी ललोड़ी के रूप में हुई है।
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। खन्ना सिविल अस्पताल में मौजूद मृतक के जानकारों ने बताया कि एक ट्रक समराला से खन्ना जा रहा था और टिप्पर खन्ना की ओर से आ रहा था। समराला रोड पर सलौदी गांव के पास दोनों की आपस में सीधी टक्कर हो गई।इसी बीच साइकिल सवार राहगीर सतनाम सिंह भी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि जे. सी.बी. की मदद से घायलों को बाहर निकालना पड़ा। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर नवदीप जस्सल ने बताया कि उनके पास 4 घायल आए थे, जिनमें जगतार सिंह की मौत हो चुकी थी।