Edited By Urmila,Updated: 30 Jul, 2022 04:17 PM

स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा मेडिकल कॉलेज के वी.सी. डॉ. राज बहादुर के अस्पताल में खराब गद्दे पर लेटने के बाद इस्तीफा देने के बाद राजनीति गरमा गई है।
चंडीगढ़: स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा मेडिकल कॉलेज के वी.सी. डॉ. राज बहादुर के अस्पताल में खराब गद्दे पर लेटने के बाद इस्तीफा देने के बाद राजनीति गरमा गई है। इसके बाद विरोधी पार्टियों ने इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री पर सवाल उठाना शुरू कर दिए। इस बीच 'आप' के वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा पर सवाल उठाने वाली पार्टियों पर पलटवार किया है। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का यह हाल उन पार्टियों के खराब प्रदर्शन का नतीजा है, जो आज उन पर उंगली उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी को यह सब झेलना पड़ता है तो तब यह सब क्यों नहीं बोलते?
इसी तरह पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने ट्वीट किया कि पिछली सरकारों की खराब कारगुजारी के कारण उनके स्वास्थ्य ढांचे और चिकित्सा शिक्षा की स्थिति का बहुत बुरा हाल है। लोग अस्पतालों में बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित थे और प्राइवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में खराब व्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने शुक्रवार को वहां का औचक निरीक्षण किया और इसकी बदहाली पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के वाइस चांसलर को बेहद खराब गद्दे पर लेटने को बोला। बाबा फरीद मेडिकल कॉलेज के वी.सी. डॉ. राज बहादुर ने आधी रात को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेज दिया है। राज बहादुर के इस्तीफे के बाद पंजाब के नेताओं में हड़कंप मच गया है और विरोधी स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here