नए अंदाज में शहर की समस्या जानने निकले AAP विधायक कोहली, बने आकर्षक का केंद्र

Edited By Kamini,Updated: 27 May, 2022 04:09 PM

aap mla kohli came out to know the problem of the city in a new way

जहां एक तरफ हमेशा कैप्टन अमरिंदर सिंह पर यह दोष लगते रहे कि वह कभी पटियाला नहीं आए, अपनी हर बार की विधायकी .............

पटियाला (मनदीप जोसन): जहां एक तरफ हमेशा कैप्टन अमरिंदर सिंह पर यह दोष लगते रहे कि वह कभी पटियाला नहीं आए, अपनी हर बार की विधायकी इसी तरह पूरी कर गए। दूसरे तरफ पटियाला निवासियों की तरफ से आम आदमी पार्टी के चुने गए विधायक अजीतपाल सिंह कोहली बिल्कुल इससे उलट लोगों में अपने स्कूटर पर जाकर विचर रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। वीरवार को विधायक कोहली ने विशेष तौर पर आई.ए.एस. अधिकारी और निगम कमिश्नर को अपने स्कूटर के पीछे बिठा कर शहर का दौरा किया, जिस का लोगों ने स्वागत किया है। बताने योग्य है कि विधायक अजीतपाल सिंह कोहली जहां पहले प्रातः काल अपने घर में फिर अपने ट्रांसपोर्ट दफ्तर में हर रोज लोगों की समस्याएं सुनते हैं। वहां सर्किट हाऊस पटियाला में भी सप्ताह में कम से कम 3 दिन बैठ कर लोगों की समस्याएं सुनते हैं।

2 दशकों से कैप्टन अमरिंदर सिंह कभी शहर अंदर लोगों की समस्याएं सुनने नहीं गए। मोती महल पर तो शहर के लोग लगातार तंज कसते हैं कि इसके दरवाजे कम खुलते हैं। यही कारण रहा कि इस बार लोगों ने 2 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह को हार देकर अजीतपाल कोहली को पटियाला शहर का विधायक चुना। अजीतपाल लोगों में जा- जाकर बखूबी उनकी समस्याएं सुनकर हल कर रहे हैं।

बीते दिनों विधायक कोहली ने नगर -निगम के कमिश्नर आदित्या उप्पल को साथ लेकर जहां कई स्थानों पर लोगों की समस्याएं सुनी, वहीं शहर अंदर बनीं नाजायज बिल्डिंगे, पार्किंग समस्या, ए.सी. मार्कीट के पास जो बहुत ही तंग इलाका जहां पार्किंग की अधिक समस्या है। इसके इलावा यहां नजदीक ही बनी हुई नाजायज मार्कीट, शहर में बनाई गई नई रेहड़ी मार्कीट, विरासती स्ट्रीट जोकि 2 महीनों अंदर ही बिखर गई है, यह सब कुछ उन्होंने बहुत ही बारीकी के साथ चैकिंग की।

विधायक के साथ सेल्फी लेते नजर आए लोक
शहर निवासियों के लिए यह बड़ा मौका था, जब वह अपने विधायक को आम लोगों की तरह बिना किसी डर से ऐक्टिवा पर जाते हुए देख रहे थे। इस मौके बहुत सारे लोग, नौजवान विधायक कोहली के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। यह ऐसा समय था, जब शहर के विधायक और सीनियर अफसर नगर निगम कमिश्नर को आम लोगों की समस्याएं पैदल चल कर सुनते हुए देखा गया।

इन इलाकों का किया दौरा
विधायक और कमिश्नर ने शेरांवाला गेट से लेकर धर्मपुरा बाजार, अनारदाना चौक, ए.सी. मार्कीट के पास पार्किंग और नाजायज बिलडिंगें, कड़ाह वाला चौकी पर सब्ज़ी मंडी होते हुए विरासती स्ट्रीट नजदीक पुलिस लाईन स्कूल जहां कि विरासती स्ट्रीट की ईंटों बाहर निकल आईं और नई रेहड़ी मार्कीट का दौरा किया। इस दौरान रेहड़ी मार्कीट के दुकानदारों को विश्वास दिलाया कि उनका शैड और हर समस्यावा जल्दी दूर होंगी और गुंडा टैकस बंद होगा क्योंकि इस रेहड़ी मार्कीट से कुछ लोग गुंडा टैकस वसूल रहे हैं, जिनको पहले भी कई बार विधायक की तरफ से चेतावनी दी गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!