Edited By Kalash,Updated: 05 Jun, 2023 06:28 PM

पंजाब के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों द्वारा चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई
चंडीगढ़: पंजाब के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों द्वारा चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान मंत्रियों और विधायकों ने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर आपत्ति जताई। आपको बता दें कि प्रताप सिंह बाजवा ने एक बयान में विधायक लाभ सिंह उगोके को मोबाइल रिपेयर करने वाला बताया गया था। इस बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए आप ने बाजवा को एक सप्ताह के अंदर माफी मांगने की चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगते तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि विपक्षी दल किसी मकसद से इक्टठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाजवा के दिमाग में गरीबों के लिए नफरत है। उन्होंने कहा कि बाजवा ने असंवैधानिक व गलत शब्दों का प्रयोग किया है।
वहीं इस मौके पर लाभ सिंह उगोके ने कहा कि बाजवा का बयान उनकी दलित समाज के प्रति मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगर बाजवा सिर्फ उन्हें गलत बोलते तो वह शायद बर्दाश्त कर लेते पर उन्होंने गरीब लोगों को बुरा कहा है। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार का गुजारा करने के लिए कोर्स कर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चला रहे थे पर जब वह आम आदमी पार्टी के जुड़े तो उन्हें पता नहीं था कि वह विधानसभा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि दलित मेहनत-मजदूरी कर खाते हैं, वह बाजवा जैसे झूठ बोलकर सियासत नहीं करते। उन्होंने कहा कि इसके लिए बाजवा साहब को दलित समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। वहीं मंत्रियों और विधायकों ने मांग की है कि कांग्रेस लीडरशिप प्रताप सिंह बाजवा को पार्टी से निष्कासित करे।
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि वह प्रताप सिंह बाजवा को बताना चाहते हैं कि ये लोग विधानसभा में संवैधानिक प्रक्रिया से चुनकर आए। लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए विधानसभा पहुंचे हैं और उन्हें मटीरियल बताकर बाजवा ने अपनी मानसिकता दिखाई है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान के सिपाही न झुकने वाले हैं और न ही बिकने वाले हैं। इस मौके पर हरपाल चीमा ने कहा कि जनतक तौर पर बाजवा को दलित भाईचारे से एक हफ्ते में माफी मांगनी होगी अगर वह ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here