Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Dec, 2025 08:12 PM

गत देर सांय निकटवर्ती गांव बजीतपुर भोमा वासी करीब 36 साल के व्यक्ति ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
अबोहर (भारद्वाज,रहेजा) : गत देर सांय निकटवर्ती गांव बजीतपुर भोमा वासी करीब 36 साल के व्यक्ति ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवाया गया। बताया जाता है कि मृतक पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान रहता था। आज शनिवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों के बयानों पर उसका शव परिजनों के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के निवासी संदीप बराड़ पुत्र स्व. परमजीत सिंह बराड़ के परिवार के अन्य लोग विदेश में रहते हैं। जबकि वर्ष 2016 में इसका अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। उसके बाद से ही यह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। वर्तमान में संदीप बराड़ अपनी मां के साथ गांव में रहता था। गत सांय करीब 6:30 बजे उसने घर में ही अपनी लाईसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली। गोली उसके सिर के आरपार हो गई। घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने उसे तुरंत ही सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और आज मृतक की मां परमिंदर कौर के बयानों पर बी.एन.एस. की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए शव परिजनों के हवाले कर दिया।