फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का माल जल कर राख, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Apr, 2025 06:23 PM

a huge fire broke out in a factory goods worth lakhs burnt to ashes

बुढलाडा निकटवर्ती गांव अहमदपुर में रेलवे फाटक के पास अग्रवाल इंडस्ट्रियल कूलर फैक्ट्री में आज दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

बुढलाडा (बांसल) : बुढलाडा निकटवर्ती गांव अहमदपुर में रेलवे फाटक के पास अग्रवाल इंडस्ट्रियल कूलर फैक्ट्री में आज दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। 

घटना बारे जानकारी देते अग्रवाल इंडस्ट्रियल के मालिक के नजदीकी अशोक कुमार ने बताया कि दोपहर के समय जब उन्हें फैक्टरी में आग लगने की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत बुढलाडा नगर कौंसिल की दमकल गाड़ियों से संपर्क किया तथा उसके बाद बुढलाडा व मानसा से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा गांव वासियों द्वारा गुरुद्वारा साहिब से घोषणा करने के बाद बड़ी संख्या में गांव वासी पानी की टंकियां लेकर मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। इस अवसर पर नगर कौंसिल अध्यक्ष सुखपाल सिंह, सरपंच हरभजन सिंह अहमदपुर, फायर ब्रिगेड कर्मचारी मनजीत सिंह, पार्षद सुखजीत सिंह सोनी, पार्षद प्रेम कुमार, बलविंदर बिंदरी, काला धलेवा अहमदपुर सहित आसपास के क्षेत्र के अनेक लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!