Edited By Radhika Salwan,Updated: 04 Aug, 2024 06:18 PM
10 साल के बच्चे की मौत होने का संदिग्ध मामला सामने आया है।
लुधियाना,(खुराना): भाम्मिया स्थित हुंदल चौंक के नजदीक पड़ती सी.एम.सी कॉलोनी में बिजली की 11000 वोल्टेज हाई टेंशन तारों की चपेट में आने से 10 साल के बच्चे की मौत होने का संदिग्ध मामला सामने आया है। मृतक बच्चे के पारिवारिक सदस्यों ने दावा किया है कि बच्चा करीब आधे घंटे तक बिजली के हाई वोल्टेज तारों और मौके पर लगे पेड़ पर झूलता रहा है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पावर कॉम विभाग के कर्मचारियों ने इलाके में बिजली की सप्लाई बंद करवा कर मृतक बच्चों को नीचे उतारा। इसके बाद पारिवारिक सदस्य बच्चों को नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृतक ऐलान कर दिया।
हालांकि पावर कॉम विभाग फोकल प्वाइंट डिवीजन के एक्सियन अमरिंदर सिंह संधू ने दावा किया कि बच्चा इलाके में लगे जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था। जबकि बिजली की हाई वोल्टेज तारे पेड़ से काफी ऊंचाई पर से गुजर रही है। ऐसे में बच्चों को करंट लगने की किसी भी प्रकार की संभावना नहीं हो सकती है। पेड़ पर कोई जहरीली चीज के डसने के कारण बच्चों की मौत हुई है, लेकिन इसका पता बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।