पंजाब में बीते दिन 534 नए मामले, मौत का आंकड़ा 300 के पार, एक्टिव केसों की गिनती हुई 4102

Edited By Tania pathak,Updated: 27 Jul, 2020 11:39 AM

534 new cases in punjab death toll crossed 300

इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4102 है। हालांकि जालंधर और अमृतसर में देर रात नए मामले सामने आए थे और 2 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई जिससे ये आंकड़े बढ़...

पंजाब: पंजाब में वायरस का कहर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। बीते दिन भी पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित 15 लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 306 हो गई है। पंजाब सरकार के यहां जारी बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में पांच, अमृतसर, रोपड़ और गुरदासपुर में दो-दो तथा जालंधर, मोहाली, बठिंडा और शहीद भगत सिंह नगर में एक-एक मरीज ने आज दम तोड़ा। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 534 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

इनमें लुधियाना से 95, पटियाला से 83, जालंधर से 70, अमृतसर से 45, होशियारपुर से 42, मोहाली से 28, बठिंडा से 27, फजिल्का से 24, संगरूर से 17, गुरदासपुर से 16, तरन तारन से 15, फिरोजपुर से 13, पठानकोट से 12, फतेहगढ़ साहिब से 10, बरनाला से नौ, रोपड़ से सात, कपूरथला और मानसा से छह-छह, शहीद भगत सिंह नगर से चार, मोगा और मुक्तसर से दो-दो और फरीदकोट से एक मामला शामिल है। प्रदेश में महामारी फैलने से अब तक कुल 13218 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 8810 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4102 है। हालांकि जालंधर और अमृतसर में देर रात नए मामले सामने आए थे और 2 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई जिससे ये आंकड़े बढ़ सकते है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!