रेल यातायात की बहाली से पंजाब पहुंचे यूरिया के 46 रैक

Edited By Mohit,Updated: 29 Nov, 2020 07:59 PM

46 racks of urea reached punjab due to resumption of rail traffic

दोआबा इलाके में छह रैकों के द्वारा 13,765 टन यूरिया की सप्लाई कर दी गई...................

चंडीगढ़ः पंजाब में दो माह तक चले रेल रोको आंदोलन के चलते बंद पड़े रेल यातायात की बहाली के बाद अब यूरिया के 46 रैक पहुंचे। राज्य में अब तक 46 रैकों के जरिये पहुंचे 1,14,348 टन यूरिया की सप्लाई की जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दोआबा इलाके में छह रैकों के द्वारा 13,765 टन यूरिया की सप्लाई कर दी गई है। माझा इलाके में 26,412 और मालवा में 74,171 टन यूरिया की सप्लाई की गई। प्रवक्ता ने बताया कि 25 नवंबर को धुरी और मानसा हरेक में 3,195 टन यूरिया पहुंचा, तरन तारन में 2,662 टन, फाजिल्का में 2644 टन, रामपुरा फूल में और मानसा हरेक में 1500 टन और गुरदासपुर, अमृतसर और खन्ना (हरेक) में 2600 टन यूरिया की सप्लाई की गई। 

प्रवक्ता के अनुसार 26 नवंबर को, अमृतसर में 2600 टन, लुधियाना और बटाला (हरेक) में 500 टन, रामपुरा फूल, धुरी और संगरूर में 3000 टन और जालंधर में 2650 टन यूरिया की सप्लाई हुई। 27 नवंबर को, अमृतसर, श्री मुक्तसर साहिब और जालंधर (हरेक) में 2650 टन, मोगा में 2655 टन, रोपड़ में 2000 टन और तरन तारन में 3000 टन यूरिया की सप्लाई हुई। इसी तरह 28 नवंबर को जालंधर में एक दिन में दो बार 2600 और 865 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई की गई, जबकि सुनाम में 3000 मीट्रिक टन, राजपुरा में 2655 मीट्रिक टन, कोटकपुरा में 2634 मीट्रिक टन, मुक्तसर में एक दिन में दो बार 2650 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई हुई। इसके साथ ही अमृतसर में दो बार 2650 और 1350 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई हुई और लुधियाना में भी एक दिन में दो बार 2650 और 1350 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई की गई। इसके अलावा बटाला और पटियाला में हरेक को 3200 मीट्रिक टन यूरीए की सप्लाई हुई। 

इसी दौरान, 29 नवंबर को संगरूर में एक ही दिन दो बार 2600 टन, रामपुरा फूल में 2600 टन, जालंधर और फिरोजपुर में हरेक को 3000 टन, अबोहर, पटियाला और सुनाम (हरेक) को 2650 टन, अमृतसर में 2600 टन, सुनाम और मुक्तसर (हरेक) को 2600 टन, खन्ना और लुधियाना में 3000 टन और मुक्तसर में 2643 टन यूरीए की सप्लाई की गई। ज्ञातव्य है कि रेल यातायात बाधित रहने से राज्य में कोयला तथा यूरिया की सप्लाई काफ़ी प्रभावित हुई जिस कारण कृषि और औद्योगिक क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ। अब रेल यातायात की फिर से बहाली के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था के इन दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!