पंजाब के चार विधानसभा उपचुनाव में 33 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Edited By Vatika,Updated: 04 Oct, 2019 04:05 PM

33 candidates in assembly elections in punjab

पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिये नाम वापसी के बाद अब कुल 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल -भाजपा गठबंधन के बीच है ।

चंडीगढ़: पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिये नाम वापसी के बाद अब कुल 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल -भाजपा गठबंधन के बीच है ।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के अनुसार फगवाड़ा सीट पर नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें कांर्ग्रेस के बलविंदर सिंह धालीवाल ,भाजपा के राजेश बग्गा ,आम आदमी पाटर्ी के संतोष कुमार गोगी, बहुजन समाज पार्टी के भगवान दास, लोक इंसाफ पार्टी के जरनैल सिंह नंगल,दवार नीटू, शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) के परमजोत कौर गिल शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मुकेरियाँ हलके के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें आम आदमी पार्टी के प्रो0 गुरध्यान सिंह मुलतानी, कांग्रेस की इन्दु बाला, भारतीय जनता पाटर्ी के जंगी लाल महाजन, शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) के गुरवतन सिंह हैं।

दाखा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें शिरोमणि अकाली दल के मनप्रीत सिंह इयाली , कांग्रेस के सन्दीप सिंह संधू, आम आदमी पार्टी के अमनदीप सिंह मोहली, लोक इंसाफ पार्टी के सुखदेव सिंह चक्क शामिल हैं। जलालाबाद हलके के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला शिरोमणि अकाली दल के डा. राज सिंह डिब्बीपुरा तथा कांग्रेस के रमिन्दर सिंह आवला के बीच है चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को नाम वापसी के बाद चुनाव निशान अलॉट कर दिए गए हैं। मतदान 21 अक्तूबर को होगा तथा परिणाम 23 अक्तूबर को आयेंगे ।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!