लुधियाना में कोरोना के कारण 3 मरीजों की मौत, 64 नए मामले आए सामने

Edited By Tania pathak,Updated: 18 Dec, 2020 10:01 AM

3 patients die 64 new cases reported due to corona in ludhiana

पिछले 24 घंटों में महानगर में कोरोना वायरस के साथ 3 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

लुधियाना (सहगल): पिछले 24 घंटों में महानगर में कोरोना वायरस के साथ 3 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सेहत अधिकारियों अनुसार इन 64 मरीजों में 52 मरीज जिले के रहने वाले हैं, जबकि 12 दूसरे जिलों से संबंधी है। उन्होंने बताया कि जिन तीन मरीजों की आज मौत हो हुई है उनमें से एक जिले का जबकि एक जालंधर और एक संगरूर का निवासी था। जिस मरीज की मौत हुई वह विश्वकर्मा नगर ताजपुर रोड का रहने वाला बताया जा रहा है। 58 वर्षीय उपरोक्त मरीज एसपीएस अस्पताल में दाखिल था। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24,184 हो गई है। इनमें से 945 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। सेहत अधिकारियों अनुसार इनमें से 22,692 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में इस समय 547 एक्टिव मरीज रह गए हैं। 

154 होम क्वारंटाइन, 48 को होम आइसोलेशन भेजा
सेहत विभाग की टीमों ने आज स्क्रीनिंग के उपरांत 154 मरीजों को होम क्वारंटाइन में भेजा है। वर्तमान में 2464 लोग होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं, जबकि 48 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा है। वर्तमान में होम आइसोलेशन में 396 मरीज रह रहे हैं।

निजी अस्पतालों में 162, सरकारी में 17 मरीज
सिविल सर्जन अनुसार निजी अस्पतालों में 163 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जबकि सिविल अस्पताल में 17 पॉजिटिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 14 मरीजों की हालत गंभीर है। उनको वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा गया है। जिसमें 3 मरीज जिले के रहने वाले हैं, जबकि 11 मरीज दूसरे जिलों से संबंधी है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!