Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2022 11:58 AM

पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की तरफ से बड़ी कार्यवाही की गई है।
चंडीगढ़ः पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की तरफ से बड़ी कार्यवाही की गई है। इस दौरान दो गैंगस्टरों को पुलिस ने उत्तराखंड से काबू किया है। यह गैंगस्टर पटियाला और मोगा में हुए कत्ल से संबंधित बताए जा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई फायरिंग दौरान कई गैंगस्टर घायल भी हुए हैं।
पुलिस आधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड में गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जिस कारण यह गिरफ़्तारियां हुई। मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से नई बनाई गई ए.जी.टी.एफ की तरफ से गई यह पहली बड़ी कार्रवाई है।गैंगस्टर लॉरेस बिशनोई ग्रुप से संबंधित बताए जा रहे हैं जिन्हें पुलिस की तरफ से काबू किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही प्रैस कांफ्रैंस करके इस बारे जानकारी दी जाएगी।