टांडा उड़मुड़: बेट इलाके के गांव पिंडी ख़ैर से संबंधित 2 चचेरे भाइयों की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक नौजवानों की पहचान अमर सिंह पुत्र अमानत और अमन पुत्र अज़मत के रूप में हुई है।

मृतक नौजवान के पिता ने बताया कि उसका बेटा और भतीजा मेहनत मज़दूरी का काम करते हैं और दोनों गत शाम काम करके 6 बजे गांव जलालपुर से वापिस आए। घर आकर जब उन्होंने रोटी खाई और कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लग गई। सेहत ख़राब होने पर दोनों को टांडा के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां देर शाम उसके बेटे अमर को होशियारपुर रैफर किया गया। इस दौरान अमन की सरकारी अस्पताल और अमर की होशियारपुर में मौत हो गई।

परिवार वालों ने टांडा पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोनों की मौत पेट दर्द से हुई है। थानेदार जगदीप सिंह का कहना है कि इस संबंधित मौत के कारणों का पता लगाने के लिए दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उधर, 2 नौजवानों की अचानक मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है। मौत का शिकार हुए अमन का 2 महीने पहले ही विवाह हुआ था।
पंजाब में कोरोना के 731 नए मामले, 17 मरीजों की मौत
NEXT STORY