हरिद्वार-लक्सर रेल ट्रैक बंद होने के चलते ये 16 रेलगाड़ियां हुई रद्द, देखें List

Edited By Tania pathak,Updated: 27 Dec, 2020 09:38 AM

16 trains canceled due to closure of haridwar luxor rail track

16 ट्रेनों को रद्द और 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द रखने का निर्णय लिया गया है।

जैतो (पराशर): उत्तर रेलवे द्वारा मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर खंड पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए 5 जनवरी तक ट्रैफिक बंद किया जाएगा, जिससे शताब्दी, जन शताब्दी स्पैशल सहित 16 ट्रेनों को रद्द और 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द रखने का निर्णय लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार इन 16 ट्रेनों में 04888 ट्रेन नंबर 28 दिसम्बर से 4 जनवरी तक रद्द रहेगी, जबकि 04887 ट्रेन 29 दिसम्बर से 5 जनवरी तक, 04609 ट्रेन 30 दिसम्बर से 4 जनवरी तक व 04610 ट्रेन 31 दिसम्बर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी। इनके अलावा 02017- 02018 शताब्दी स्पैशल 29 दिसम्बर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी और 02092-02091, 02191- 02192, 02055- 02056, 04113-04114 व 05001-05002 नंबर वाली ट्रेनें भी रद्द रहेंगी।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!