Edited By Tania pathak,Updated: 27 Dec, 2020 09:38 AM

16 ट्रेनों को रद्द और 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द रखने का निर्णय लिया गया है।
जैतो (पराशर): उत्तर रेलवे द्वारा मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर खंड पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए 5 जनवरी तक ट्रैफिक बंद किया जाएगा, जिससे शताब्दी, जन शताब्दी स्पैशल सहित 16 ट्रेनों को रद्द और 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द रखने का निर्णय लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार इन 16 ट्रेनों में 04888 ट्रेन नंबर 28 दिसम्बर से 4 जनवरी तक रद्द रहेगी, जबकि 04887 ट्रेन 29 दिसम्बर से 5 जनवरी तक, 04609 ट्रेन 30 दिसम्बर से 4 जनवरी तक व 04610 ट्रेन 31 दिसम्बर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी। इनके अलावा 02017- 02018 शताब्दी स्पैशल 29 दिसम्बर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी और 02092-02091, 02191- 02192, 02055- 02056, 04113-04114 व 05001-05002 नंबर वाली ट्रेनें भी रद्द रहेंगी।