Edited By swetha,Updated: 19 Feb, 2020 09:07 AM

कस्बा राहों में एक नाके दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों से उगाही करने का वीडियो वायरल हुआ है जो आज दिन भर चर्चा का विषय बना रहा।
नवांशहर(त्रिपाठी): कस्बा राहों में एक नाके दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों से उगाही करने का वीडियो वायरल हुआ है जो आज दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि पुलिस विभाग द्वारा नाके पर तैनात कर्मचारियों के पंजाब पुलिस के होने से इन्कार किया गया है जबकि एक्साइज विभाग के भी उक्त कर्मचारी न होकर हाईवे अथॉरिटी अथवा मोबाइल विंग से संबंधित होने की शंका जाहिर की गई है। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि पुलिस कर्मचारी एक ऑटो चालक से पैसे मांगता है। इसी तरह से अन्य वाहनों को टार्च दिखाकर रोका जा रहा है तथा कागज पूरे न होने पर उनसे पैसों की उगाही भी की जा रही है।
इस संबंधी एस.एच.ओ. राहों सुभाष बाठ ने बताया कि उनके थाने ने कोई भी नाका उक्त दर्शाए गए स्थान पर नहीं लगाया था तथा न ही वे पंजाब पुलिस के कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर एक्साइज विभाग का नाका लगता है जबकि एक्साइज विभाग ने इस तरह का नाका होने से साफ इन्कार किया है। ए.ई.टी.सी. नवांशहर जतिन्द्र कौर अनुसार उनके नाके पुलिस विभाग के साथ संयुक्त तौर पर लगते हैं। वर्तमान में ऐसा नाका केवल आंसरों में चल रहा है, अन्य किसी स्थान पर उनका कोई नाका नहीं है।