Edited By Kalash,Updated: 10 Jul, 2025 05:20 PM

यू.के. भेजने के नाम पर 10.02 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 2 महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
नवांशहर (त्रिपाठी): यू.के. भेजने के नाम पर 10.02 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 2 महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में चूहड़ सिंह पुत्र श्रीराम निवासी गांव कटवारा तहसील बलाचौर ने बताया कि वह अपने बेटे को यू.के. भेजना चाहता था जिस संबंधी उसने अपनी नजदीकी रिश्तेदार समरजीत कौर जो मलेशिया रहती थी के साथ बात की तो उसने उसे मलेशिया रहने वाली ट्रैवल एजेन्ट कविता काम नाम बताया।
उसने बताया कि उसने अपने बेटे दमन तथा तथा 4 अन्यों के यू.के. जाने संबंधी बात की तो उक्त एजेन्ट के साथ प्रति व्यक्ति 16-16 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। उसने बताया कि उसने उक्त एजेन्ट को उसके मलेशिया के बैंक खाते में 9.12 लाख तथा 90 हजार रुपए नकद कविता को दिए। उसने बताया कि उक्त एजेन्ट ने उन्हें दिल्ली इंटरव्यू के लिए बुलाया परन्तु वह इंटरव्यू फेक निकली।
उक्त एजेन्ट ने उसके बेटे के नकली फिंगरों की अपॉइंटमेंट भी करवाई। उसने बताया कि उक्त ट्रैवल एजेन्ट कविता जिसकी समरजीत कौर के साथ मिली भगत ने न तो उसके लड़के तथा अन्य को विदेश भेजा तथा न ही पैसे वापिस कर रही है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपी एजेन्टों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है।
उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना पोजेवाल की पुलिस ने आरोपी कविता पुत्री जीत सिंह निवासी कपूरथला तथा समरजीत कौर पुत्री जैलू राम निवासी गांव कुला (फतेहबाद) हरियाणा प्रदेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here