Edited By Tania pathak,Updated: 06 Apr, 2021 02:40 PM

पंजाब में रूपनगर जिले की जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को अब यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पंजाब: पंजाब में रूपनगर जिले की जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को अब यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफिला अब खरड़ पहुंच गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच रोपड़ जेल से रवाना हुए यूपी पुलिस का काफिला अंसारी को बांदा लेकर जा रहा है। इस दौरान करीब 15 घंटों का सफर तय किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि अंसारी के साथ इस समय पांच डॉक्टरों की टीम है।
गौरतलब है कि पंजाब के रूपनगर जिले की जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम मंगलवार को रूपनगर पहुंची है। गैंगस्टर से नेता बना अंसारी उत्तर प्रदेश में कई मामलों में वांछित है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे सात वाहनों में उत्तर प्रदेश पुलिस रूपनगर पुलिस लाइन पहुंची थी।